UP Weather- यूपी के 15 जिलों में हीट वेव के साथ लू का अलर्ट जारी, 45 डिग्री पहुंचेगा तापमान, भीषण गर्मी के लिए रहिए तैयार

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में चिलचिलाती धूप और तेज हवा के साथ भीषण गर्मी का कहर जारी है। लखनऊ समेत अन्य इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है। शुक्रवार को राजधानी में दिन का तापमान प

4 1 11
Read Time5 Minute, 17 Second

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में चिलचिलाती धूप और तेज हवा के साथ भीषण गर्मी का कहर जारी है। लखनऊ समेत अन्य इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है। शुक्रवार को राजधानी में दिन का तापमान पहली बार 41 डिग्री तक पहुंच गया। शनिवार को भी यही स्थिति रही। मौसम विभाग के मुताबिक, यह सिलसिला 25 अप्रैल तक रहेगा। रविवार को लू और हीट वेव की भी चेतावनी जारी की गई है।

loksabha election banner

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 26 तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान 30-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी। फिलहाल, अभी कुछ दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस माह के आखिरी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के आसार हैं।

अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ समेत लगभग 15 जिलों में हीट वेव के साथ लू का भी अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को लेकर अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। बच्चों को पूरी बाह की हल्के रंग की शर्ट पहनाएं। फुल पैंट भी जरूरी है। अगर संभव हो तो सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक धूप में निकलने से बचें।

Read Also: UP Board 10th 12th Result 2024: इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में वाराणसी से चार बच्चे, हाईस्कूल में भागीदारी शून्य

वाराणसी में दिन का पारा @ 43.7

मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी में शनिवार को दिन का तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी के साथ 43.7 डिग्री पहुंच गया। यहां प्रदेश में सबसे अधिकतम पारा दर्ज किया गया। 43.2 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरे नंबर पर प्रयागराज रहा।

Read Also: UP Board Result: पिता दिल्ली से लाकर बेचते हैं जूता, बेटे ने पूरा किया सपना, यूपी में पाया इंटरमीडिएट परीक्षा में ये स्थान, ये है सपना

बच्चों और बुजुर्गाें का ध्यान रखने की आवश्यकता

ऐसे मौसम में खासकर बच्चों और बुजुर्गों का अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है। बच्चे हों या धूप घर पहुंचे तो तुरंत पानी न दें और न ही एसी में बैठें। करीब 15-20 मिनट तक पंखे के नीचे बैठने के बाद ही पानी दें। हल्का भोजन करें और तरल पदार्थ का सेवन ज्यादा करें। अगले कुछ दिनों तक तेज धूप में निकलने से परहेज करें।- डा. केके यादव, एडिशनल प्रोफेसर, मातृ एवं शिशु अस्पताल

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

चीन की मिलिट्री तैयारी से भारत को क्यों है खतरा, ये खबर चौंकाने वाली है

नई दिल्ली: क्या चीन किसी बड़ी प्लानिंग में जुटा है? ये सवाल उस समय उठे जब पड़ोसी राष्ट्र ने पिछले हफ्ते अपने देश के सशस्त्र बलों का व्यापक पुनर्गठन किया। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने स्ट्रेटजिक सपोर्ट फोर्स (SSF) को भंग करने का चौंकाने वाला फैस

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now